देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ
रात्रि गस्त में वन विभाग ने पकड़ी लकड़ी से भरी आयशर गाड़ी।

रात्रि गस्त में वन विभाग ने पकड़ी लकड़ी से भरी आयशर गाड़ी।
सोनकच्छ। जंगलों से लकड़ी काटकर चोरी छिपे तस्करी किए जाने का एक मामला सामने आया है। सोनकच्छ वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने रात्रि गस्त में आयशर गाड़ी का पीछा कर पकड़ा तो उसमें बबूल प्रजाति की 16 नग 0.839 घन मीटर लकड़ी मिली जिसे जब्त कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुल के यहां से जब्त की गाड़ी।
सोनकच्छ वन परिक्षेत्र सहायक सुनील मालवीय ने बताया कि रात्रि गस्त में सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुलिया पर से एक आयशर गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी ले जाई जा रही थी टीम ने जब आयशर गाड़ी MP 41 G A 2679 का पीछा किया तो चालक ने गाड़ी की गति और तेज कर दी वन स्टाफ की टीम ने पीछा कर गाड़ी को ड्राइवर सहित पकड़ लिया गया और दौलतपुर वन मंडल चौकी पर कार्यवाही के लिए लाए।