देवास पुलिस की दबिश: शमशान घाट से लोहा चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सीसीटीवी कैमरों से मिला बड़ा सुराग
घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा सहित 10 हजार का मशरुका बरामद
फरार आरोपी की तलाश जारी, तीन गिरफ्तार अदालत में पेश
देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए शमशान घाट से लोहे की केंची चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 60-70 किलो वजनी लोहे की केंची (कीमत लगभग 10,000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी जप्त किया है।
मामला ऐसे खुला
27 सितंबर को ग्राम अमोना शमशान घाट प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शमशान की बाउंड्री के अंदर रखी लोहे की केंची अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध दर्ज किया गया।
कैमरों से मिला सुराग
एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया व सीएसपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत क्षेत्र में लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सुराग जुटाए।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
29 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को चोरी का माल बेचने जाते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1. धर्मेन्द्र पिता हुकुमसिंह चौहान (31) निवासी ग्राम तिलावद थाना तराना जिला उज्जैन
2. राधेश्याम पिता शंकरलाल सोलंकी (42) निवासी ग्राम जलोदिया थाना बरोठा जिला देवास
3. आनंद पिता मुकेश प्रजापत (25) निवासी सिंधी कॉलोनी देवास
पुलिस के अनुसार एक अन्य आरोपी डॉ. (निवासी देवास) अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उपनिरीक्षक गणेशराम बामनिया, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा और अर्पित जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।