अवैध मदिरा तस्करी पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

ईको कार से 03 पेटी देशी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय पर लगातार शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 26 सितंबर 2025 को वृत्त सोनकच्छ में मुखबिर की सूचना पर गंधर्वपुरी रोड पर एक ईको कार (क्रमांक एमपी 13 ZV 8303) को रोका गया। जांच में कार से 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। मौके पर आरोपी चालक मोहन निवासी दुधलाई को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जप्त शराब एवं वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 11 हजार रुपए आँका गया है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष, अरविंद जिनवाल, निकिता परमार, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान एवं अनिल अकोड़िया की विशेष भूमिका रही।
आबकारी विभाग का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ा अंकुश लगाया जा सके।