देवास बीमा रोड पर मौत को दावत देते स्पीड ब्रेकर – जिम्मेदार आखिर मौन क्यों?
“खतरे की तरह खड़ा: जानलेवा स्पीड ब्रेकर”

देवास। पायोनियर स्कूल के पास बीमा रोड पर बने ऊँचे-टेढ़े-मेढ़े और असमान स्पीड ब्रेकर अब सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। बिना अनुमति और बिना नियमों के बनाए गए इन स्पीड ब्रेकरों ने राहगीरों और वाहन चालकों की जान सांसत में डाल दी है।
खतरे की तस्वीर – यह स्पीड ब्रेकर न तो मानक आकार का है और न ही उस पर कोई चेतावनी संकेत लगाया गया है। रात के अंधेरे में तो यह और भी खतरनाक साबित हो रहा है।
हादसों का जिम्मेदार कौन? – कई दोपहिया चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं, वहीं चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर किसकी अनुमति से और किसके दबाव में यह जानलेवा निर्माण कराया गया?
स्कूल संचालक की दबंगई? – स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह सब स्कूल संचालक की मनमानी और दादागिरी के चलते हुआ है। प्रशासन मौन है, लेकिन लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है?
सड़क की दुर्दशा – गड्ढों, धूल और टूटे किनारों से जर्जर इस सड़क पर यह अवैज्ञानिक स्पीड ब्रेकर किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
जनता की माँग –
-
तुरंत अवैध स्पीड ब्रेकर हटाए जाएँ।
-
रिफ्लेक्टिव पेंट और संकेतक बोर्ड लगाए जाएँ।
-
दोषी विभाग और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाए।