
फरार आरोपी शुभम गांधी गिरफ्तार – स्विफ्ट कार से 08 पेटी देशी शराब बरामद
स्विफ्ट कार से 08 पेटी देशी मदिरा बरामद
आरोपी शुभम गांधी 15 सितम्बर को गिरफ्तार
कार छोड़कर फरार हुआ था आरोपी, अब न्यायिक हिरासत में
सहयोगियों की तलाश में आबकारी विभाग की दबिश जारी
पूरा मामला
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग देवास लगातार अवैध मदिरा कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।
03 जुलाई 2025 की रात सोनकच्छ-देवगढ़ मार्ग पर ग्राम जलेरिया के पास आबकारी टीम ने एक स्विफ्ट कार (एमपी 09 सीए 3122) को रोकने की कोशिश की।
👉 चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
👉 कार की तलाशी में देशी मदिरा प्लेन की 08 पेटियां बरामद हुईं।
गिरफ्तारी
इस मामले में आरोपी शुभम गांधी निवासी महात्मा गांधी रोड, सोनकच्छ को आज 15 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
➡️ आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
➡️ उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में शामिल टीम
✔️ उपनिरीक्षक – प्रेम यादव
✔️ मुख्य आरक्षक – राजाराम रैकवार
✔️ आरक्षक – अरविंद जिनवाल, निकिता परमार
✔️ सैनिक – किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान एवं अनिल