टोंकखुर्द पुलिस की दबिश — कट्टा-कारतूस के साथ पकड़ा गया खन्ना कंजर

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में टोंकखुर्द पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ खड़े एक शातिर बदमाश को धर दबोचा, जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
मामला 8 सितम्बर की रात का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पा चिड़ावद रोड पर एक व्यक्ति देशी कट्टा और कारतूस के साथ खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन देखते ही संदिग्ध भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश उर्फ खन्ना पिता अजय सिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासी कंजर डेरा, टोंककला बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस (SHAKTIMAN 12 EXPRESS) बरामद हुआ। हथियार और कारतूस को पुलिस ने विधिवत ज़ब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 441/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। आरोपी राजेश उर्फ खन्ना कंजर पर देवास, उज्जैन, इंदौर, राजगढ़ और जयपुर सहित विभिन्न जिलों में चोरी, डकैती, लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के 40 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। इन मामलों में कई स्थाई वारंट भी लंबित थे। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को अब “ऑपरेशन हवालात” के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सोनी, चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे, उनि चेतन यादव, सउनि मुकेश पुरोहित, नितिन चौहान, प्रआर अनिल वर्मा, अभिषेक शर्मा, कमल कुशवाह, धर्मवीर, आर. रमन, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, म.आर. राधा और आर. आलोक बरूआ की अहम भूमिका रही।