देवास जिले को मिला बड़ा तोहफ़ा: डायल 112 सेवा और 28 नए पुलिस वाहन

अब डायल 100 की जगह 112 पर मिलेगी मदद, रात 10 बजे से सेवा होगी लागू
देवास। जिले की पुलिसिंग को तेज़, आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देवास पुलिस को 28 नए डायल 112 वाहन मिले हैं। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन और एसपी देवास पुनीत गेहलोद ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
28 वाहन हुए शामिल
कुल 28 नए वाहन पुलिस बेड़े में शामिल हुए हैं, जिनमें 12 स्कॉर्पियो N और 16 बोलेरो हैं। सभी गाड़ियाँ अत्याधुनिक तकनीक और आवश्यक सुविधाओं से लैस हैं। इनकी मदद से पुलिस को आपात स्थितियों से निपटने में बड़ी राहत मिलेगी।
अब 100 नहीं, करना होगा 112 पर कॉल
प्रदेश में अब डायल 100 की जगह 112 पुलिस इमरजेंसी रिस्पॉन्स नंबर होगा। देवास जिले में यह सेवा आज रात 10 बजे से शुरू हो जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करते ही नज़दीकी गश्ती वाहन तुरंत मौके पर पहुँचेगा।
अपराध और आपात स्थितियों में मिलेगी त्वरित मदद
नई गाड़ियों और हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत से पुलिसिंग में बड़ा बदलाव आएगा।
अपराध नियंत्रण
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित राहत
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा
आपात स्थितियों से निपटना
इन सभी क्षेत्रों में पुलिस और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगी।
अधिकारियों ने बताई पहल की अहमियत
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि वाहनों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है। कॉल रिस्पॉन्स समय को न्यूनतम करने का लक्ष्य रखा गया है।
एडीजी उमेश जोगा ने इसे तकनीक आधारित पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम बताया। वहीं डीआईजी नवनीत भसीन ने कहा कि डायल 112 से जनता और पुलिस के बीच भरोसा और मजबूत होगा।
जनता को मिलेगा भरोसेमंद पुलिसिंग अनुभव
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नई गाड़ियों और सेवा का स्वागत किया। आमजन का कहना है कि अब उन्हें तेज़, भरोसेमंद और प्रभावी पुलिसिंग सेवा मिलेगी।
याद रखें अब देवास जिले में किसी भी आपात स्थिति में 100 नहीं बल्कि 112 पर कॉल करें – पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए पहुँचेगी।