“रक्तदान से मनाया जन्मदिन, उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल ने रचा नया इतिहास”

Truth 24 देवास
देवास। जन्मदिन मनाने के अलग-अलग तरीके होते हैं, लेकिन उद्योगपति एवं नर्मदा युवा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने अपना 2 सितम्बर का जन्मदिन ऐसा मनाया कि लोग प्रेरणा लेने लगे। उन्होंने अपने जन्मदिन को समाजसेवा को समर्पित करते हुए रक्तदान कर “मानवता का महादान” किया।
जन्मदिन पर रक्तदान, साथियों ने भी निभाई भूमिका
इस अवसर पर अग्रवाल के साथियों और युवाओं ने भी रक्तदान किया। सामूहिक रूप से किया गया यह आयोजन प्रतीकात्मक रूप से उनके वजन के बराबर रक्तदान के रूप में देखा गया। चिकित्सकों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर सुव्यवस्थित और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुआ।
अग्रवाल का संदेश
प्रवेश अग्रवाल ने कहा – “जीवन तभी सार्थक है, जब हम किसी की मदद कर सकें। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, क्योंकि इससे सीधे किसी का जीवन बचाया जा सकता है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ और खास मौकों को समाजसेवा से जोड़ें।
समाज में मिली सराहना
स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और उद्योगजगत ने अग्रवाल की इस अनूठी पहल को सराहा। नर्मदा युवा सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर हर व्यक्ति अपने खास अवसरों पर रक्तदान करे तो समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर भी इस पहल की खूब चर्चा रही। लोग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिख रहे हैं कि “यह जन्मदिन नहीं, बल्कि समाजसेवा का पर्व है।”