बरौठा में रामदेव महाराज का चल समारोह बिना डीजे सम्पन्न, थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका

देवास/बरौठा। ग्राम बरौठा में रात्रि के समय परंपरागत रामदेव महाराज का चल समारोह इस वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में लगभग 10 से 15 हजार की संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक शामिल हुए।
पिछले वर्षों में इस चल समारोह में लगभग 10 से 12 बड़े डीजे शामिल होते थे, जिनके कारण भीड़ व शोरगुल की स्थिति उत्पन्न होती थी और एक दुर्घटना भी घटित हुई थी। इसी पृष्ठभूमि में इस वर्ष कार्यक्रम के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गणमान्य नागरिकों एवं समाज के जिम्मेदार लोगों से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशानुसार तथा बरौठा थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर की सक्रिय भूमिका एवं निगरानी में इस बार किसी भी प्रकार का डीजे नहीं बजाया गया। आमजन ने इस निर्णय का स्वागत किया और नियमों का पालन करते हुए केवल पारंपरिक साधारण बाजों के साथ चल समारोह निकाला गया।
गाँव में पहली बार ऐसा अवसर आया जब बिना डीजे के भव्य चल समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इस निर्णय को सराहा और इसे सामाजिक सौहार्द एवं अनुशासन का उदाहरण बताया।