जिला कांग्रेस कमेटी देवास (ग्रामीण) के अध्यक्ष बने मनीष चौधरी, संगठन ने सौंपी नई जिम्मेदारी

देवास। 16 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन चुनाव के तहत देवास ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद मनीष चौधरी को सौंपा गया है। संगठन चुनाव प्रभारी व पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस हाईकमान ने यह नियुक्ति की है।
अध्यक्ष पद संभालते ही मनीष चौधरी ने कहा कि उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं संगठन ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे आभारी हैं और पूरी निष्ठा से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद अरुण यादव सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।
मनीष चौधरी वर्ष 2006 में एनएसयूआई से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुके हैं। 2009 में छात्रसंघ चुनाव के जरिए छात्र राजनीति में सक्रिय हुए। इसके बाद युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव, जिला अध्यक्ष सहित कई पदों पर संगठन को मजबूत किया। वर्ष 2022 व 2025 में हुए संगठन चुनावों में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे देवास जिले की समस्याओं को लेकर जनता के बीच रहकर लड़ाई लड़ेंगे। बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, युवाओं के पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्थानीय रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को उचित मूल्य, रोजगार के अवसर और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने स्थानीय मुद्दों जैसे गेहूं- सोयाबीन के समर्थन मूल्य, खाद-बीज की उपलब्धता, लाडली बहना योजना की राशि 3000 रुपये तक करने की मांग तथा महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की बात कही।
अंत में चौधरी ने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में सहयोग करें।