ग्राम सुराखेड़ा : शिक्षक महेश चंद्र चौहान का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न

सोनकच्छ के ग्राम सुराखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक महेश चंद्र चौहान का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न, हर्षोल्लास और भावुक वातावरण में आयोजित किया गया कार्यक्रम।
ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार ने मिलकर चौहानजी को शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि चौहानजी ने अपने 27 वर्षों के लंबे कार्यकाल में न सिर्फ बच्चों को शिक्षा दी बल्कि उन्हें अनुशासन, नैतिकता और संस्कारों की शिक्षा देकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया।
चौहानजी के योगदान का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनकी शिक्षा से प्रेरित होकर अनेक छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं। समारोह में उपस्थित लोगों ने भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि चौहानजी जैसे समर्पित शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं और पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए और चौहानजी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।