लालघाटी पुलिस की त्वरित कार्रवाई — जेबकतरे पर शिकंजा, ₹35,000 चोरी का खुलासा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र जाट एवं विजेन्द्र जाट के रूप में हुई

लालघाटी पुलिस की त्वरित कार्रवाई — जेबकतरे पर शिकंजा, ₹35,000 चोरी का खुलासा
शाजापुर, 27 सितम्बर 2025
लालघाटी पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से जेबकटी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर लिया है। माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के शाजापुर आगमन के दौरान हुई ₹35,000 नकद चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
—
📌 घटना विवरण
दिनांक 25.09.2025 को फरियादी अंकित तोमर अपने मित्रों संग छोटा सनकोटा बायपास पर मंत्री जी के स्वागत हेतु उपस्थित थे।
इसी दौरान उनकी पेंट की जेब से ₹35,000 की नकदी चोरी हो गई।
फरियादी ने घटना की रिपोर्ट दिनांक 26.09.2025 को थाना लालघाटी पर दर्ज कराई।
—
📹 आरोपियों की पहचान
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र जाट एवं विजेन्द्र जाट के रूप में हुई।
अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
—
👮♂️ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय,
एसडीओपी श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुनसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने आरोपी विजेन्द्र पिता बाबूलाल जाट, निवासी ग्राम लोंदिया को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अपने साथी धर्मेन्द्र जाट के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी से ₹7,000 नकद बरामद किया गया।
धर्मेन्द्र जाट फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
—
⭐ सराहनीय योगदान
इस सफलता में थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे,
उपनिरीक्षक हेमन्त पटेल,
प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, प्रमोद नागर, चन्द्रपाल जाट, जसवंत, अरविन्द तिलावदिया,
आरक्षक रामप्रसाद बामनिया की अहम भूमिका रही।
—
📢 पुलिस की अपील
शाजापुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि:
भीड़भाड़ वाले आयोजनों में अपने कीमती सामान व नकदी को सुरक्षित रखें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।