मध्य प्रदेशशाजापुर
गणेश विसर्जन के दौरान डूबा 17 वर्षीय आयुष की मौत
70 वर्षीय बुजुर्ग शिव सिंह जी राजपूत और रतनलाल केवट ने गोते लगाकर आयुष के शव को बाहर निकाला।

गणेश विसर्जन के दौरान डूबा 17 वर्षीय आयुष की मौत
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के मेघा खेड़ी डैम में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। करणी सेना परिवार के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह फवका के छोटे सुपुत्र आयुष (17) पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
रेस्क्यू अभियान में देरी
– पुलिस और रेस्क्यू टीम सुबह 8 बजे से अभियान में जुटी थी, लेकिन वे आयुष को नहीं ढूंढ पाए।
– 70 वर्षीय बुजुर्ग शिव सिंह जी राजपूत और रतनलाल केवट ने गोते लगाकर आयुष के शव को बाहर निकाला।
पुलिस कार्रवाई
– पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– मामले की जांच की जा रही है।
परिवार के प्रति संवेदनाएं
– भगवान आयुष के परिवार को शक्ति प्रदान करें और उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।