देवासदेशधर्ममध्य प्रदेश

क्षत्रिय कलोता समाज देवास युवा संगठन की प्रथम बैठक हुई संपन्न ।

देवास बाईपास पर स्थित क्षत्रिय कलोता छात्रावास पर युवा संगठन की बैठक रखी गई थी। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और परिचय हुआ। आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई।

अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जी पटेल और युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू पटेल की सहमति से अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारणी की सर्व सहमति से जिला स्तर की कार्य करणी का गठन किया गया। जिसमें गांव फॉर्म पिपलिया के कप्तान सिंह बड़वाया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सुरेश पटेल बैरागढ़ अभिलेख केलवा महुडिया को जिला उपाध्यक्ष बनाएंगे। मोहन बड़वाया फार्म पिपलिया , धर्मेंद्र चंदेल अमरपुरा, अर्जुन तंवर डूंगरिया को जिला महामंत्री बनाया गया ।इसी तरह युवाओं का 30 सदस्यों का संगठन बनाया गया।

जिससे समाज की प्रत्येक गतिविधियों को सहयोग मिले।कप्तान सिंह के नेतृत्व में, यह आशा की जाती है कि क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन और भी मजबूत होगा और समाज के युवाओं के लिए सकारात्मक बदलाव लाया जायेगा । देवास क्षत्रिय कलोता युवा संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह बड़वाया के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव , मीडिया प्रभारी एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे।

शैलेन्द्र पटेल संवाददाता

ट्रुथ24 हर पल हकीकत, सच को सच कहने। की हिम्मत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!