नगर परिषद सोनकच्छ ने अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत की कार्यवाही।दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया।
दोबारा सामान दुकान के बाहर रखने पर चालानी कार्यवाही एवं जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।

सोनकच्छ। नगर में अस्थाई अतिक्रमणों से आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओं मुहिम बुधवार से शुरू की। ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । कॉन्वेंट स्कूल से महाराणा प्रताप चौक तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।रोड के साईड में बैठने वाले दुकानदारों का सामान लाईन के अंदर कराएं जाने की कार्यवाही की गई तथा हाथठेलों को व्यवस्थित करवाया गया। सडको पर दुकानों के बाहर सामान व वाहन आदि अव्यवस्थित रखने वाले दुकानदारों द्वारा बाहर सडक पर रखे सामान को नगर परिषद के कर्मचारियों ने अंदर करवाया एवं दोबारा सामान दुकान के बाहर रखने पर चालानी कार्यवाही एवं जब्ती की कार्यवाही करने की बात कही । नगर परिषद सीएमओ अमर दास सेनानी ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार का समान दुकान की परिधि के बाहर न रखा जाए। साथ ही फलों आदि के ठेलों को चलित रूप से व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया।
सीएमओ सेनानी द्वारा बताया गया कि दुकानों के बाहर सामग्री रख अनाधिकृत अतिक्रमण करने से मार्ग सकरा होकर आवागमन प्रभावित होता है। दुकानदारों का बार बार चेतावनी भी दी जा रही है। इसके पश्चात चालानी कार्यवाही कर सामान जब्त कर लिया जावेगा।
नगर परिषद सीएमओ द्वारा समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे अपना व्यापार दुकानों के अंदर सामग्री रख कर ही करें। दुकानों के बाहर किसी प्रकार की सामग्री नहीं रखी जाए। हाथ ठेला चालक अपना व्यवसाय चलित ठेलों के माध्यम से ही करे, जिससे स्थाई रूप से ठेले रोड पर खडे नही रहने से मार्ग भी चौडा रहेगा व दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसलिए समस्त दुकानदार व हाथ ठेला चालक नगर परिषद द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से बचें तथा सुगम यातायात में प्रशासन को सहयोग प्रदान करे।