बिजली बिल वसूली करने गए कर्मचारियों पर पाइप से हमला, एक घायल
पुलिस ने तीन लोगों पर किया प्रकरण दर्ज

सोनकच्छ ।बिजली बिल वसूली करने गए कर्मचारियों पर पाइप से हमला , एक कर्मचारी घायल— गंधर्वपुरी में उपभोक्ता और परिजनों ने मिलकर की मारपीट, पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज किया.
सोनकच्छ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गंधर्वपुरी में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार बिजली बिल वसूली के लिए पहुंचे विभागीय टीम पर उपभोक्ता और उनके परिजनों ने मिलकर हमला कर दिया.इस हमले में एक बिजली कर्मचारी घायल हो गया।विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी मनासा निवासी ओंकारसिंह पिता बनेसिंह चावड़ा व अन्य कर्मचारी बिजली के बिल के रुपए लेने गए ग्राम गंधर्वपुरी में विद्युत बिल कि बकाया राशि वसूल करते समय जब उनकी टीम गंधर्वपुरी पहुची तो क्रमानुसार फिरोज पिता सरदार पटेल के घर बिल वसुली के लिये राजेश परमार ने जाकर सम्पर्क किया। फिरोज व परिवार के तीन बकाया बिल 12178 घर का 29870 कृषि व 15712 रुपए के अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के मामले में 2 साल पहले पंचनामा बनाया गया था तीनो का कुल बकाया जो कि 57760 रुपए था राजेश ने जब बिल भुगतान की बात अमन को बोली तभी अमन ने राजेश के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दी व मारने के लिये पत्थर उठा लिया फरियादी ओंकार वहीं पर वीडियो बना रहा था तभी अमन ने वहा से हटकर एक लोहे का पाईप पानी की टंकी के पास से उठाया और ओंकार को दाहिने हाथ पर दे मारा। जिससे मोबाइल उसके हाथ से छूट गया और जमीन पर गिर कर टूट गया फिर उसके दो भाई अरशद व अयान घर मे से निकले और ओकर के साथ पाइप व डंडे से मारपीट की। बीच बचाव राजेश ईश्वरसिंह बलवान शुभम खेलवाल ने किया फिर तीनो भाई बोले कि आज के बाद यहा बिल के पैसे मांगने मत आ जाना नही तो जान से मार देगें। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर थाना पहुंचे, जहां प्राथमिकी दर्ज कर घायल ओंकार का सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया।
पुलिस ने मामले में तीनों आरोपी भाई अमन पिता फिरोज पटेल अरशद पिता फिरोज पटेल व अयान पिता फिरोज पटेल के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.