देवास जिले में स्थित नेवरी फाटा के नजदीक ही स्थित ग्राम कांकड़दा का युवा अपनी मर्यादीक एवं शुद्ध मालवी (हिंदी) भाषा आम लोगों को बहुत पसंद आ रही है। यहां अपनी हर वीडियो में धर्म और समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। गांव काकडदा के धारासिंह जी नागर के बड़े बेटे गणेश नागर ला रहे हे अपनी कॉमेडी विडियोज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं। गणेश नागर गांव कांकडदा के रहने वाले हे जिन्हें आज 40 हज़ार से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम के माध्यम से पसंद करते हे और 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग हर महीने उनकी विडियोज देखते हे।

हाल ही में श्री खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा धाम से एक सच्ची घटना आधारित भक्त को भगवान से जोड़ने वाला वीडियो भी आया था। वहां हंसी मजाक के अलावा धार्मिक वीडियो भी बनाते हैं। इनसे इंस्टाग्राम पर गणेश नागर नाम की आईडी से जुड़ सकते हैं।
ट्रुथ24 हर पल हकीकत, सच को सच कहने। की हिम्मत।
Back to top button
error: Content is protected !!