क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेशसोनकच्छ

गंधर्वपुरी में गैस सिलेंडर माफिया भावसार पर खाद्य विभाग का वार, 36 सिलेंडर और मशीनें जप्त”

वर्षों से चल रहा था गंधर्वपुरी में गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा, खाद्य विभाग की छापेमारी में खुला राज

देवास। खाद्य विभाग ने सोनकच्छ तहसील के ग्राम गंधर्वपुरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से चल रहे अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।

वस्तु अधिनियम के तहत द्वारकाधीश पिता श्यामलाल भावसार, निवासी गंधर्वपुरी, के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 भरे सिलेंडर, 2 खाली सिलेंडर और 2 रिफिलिंग मशीनें जप्त की गईं।

जप्त किए गए सामान का बाजार मूल्य लगभग ₹1,19,000 आंका गया है।

जानकारी के अनुसार, यह अवैध कारोबार स्टेट हाईवे पर वर्षों से संचालित हो रहा था, जिससे पेटलावाद जैसी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।

अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अब इस मामले में भावसार के सहयोगियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

अजय आहूजा संभागीय ब्यूरो

अजय आहूजा एक वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों से अपनी निष्पक्षता, निडरता और निर्भीक रिपोर्टिंग के माध्यम से अलग पहचान बनाई है। भोपाल निवासी अजय आहूजा ने अपने करियर की शुरुआत विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों से की, जहाँ उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों को आवाज़ दी और सत्ता से सवाल पूछने का साहस दिखाया। इनकी पत्रकारिता में प्राथमिकता है – सच्चाई, संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी। चाहे सामाजिक अन्याय का मामला हो या प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोलनी हो – अजय आहूजा हर बार सच्चाई के साथ खड़े रहे। आज वे Truth24 न्यूज़ के भोपाल संभागीय ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, और अपनी निर्भीक पत्रकारिता से जन-जन तक सच्ची ख़बर पहुँचाने में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!