देवासदेशमध्य प्रदेश
“मोहन राज में सीएम हेल्पलाइन ICU में” – ऑक्सीजन की तलाश जारी

नगर निगम और जनपद पंचायत देवास में शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई, फॉलोअप करने पर शिकायतें हो रही फ़ोर्स क्लोज
देवास। शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू हुई सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का बड़ा माध्यम मानी जाती थी। लेकिन मोहन सरकार में इसका असर देवास में लगातार घटता जा रहा है।
नगर निगम और जनपद पंचायत देवास में कई शिकायतें महीनों तक अपडेट तक नहीं होतीं। शिकायतकर्ता अगर बार-बार फॉलोअप करें तो शिकायतों को ‘फ़ोर्स क्लोज’ कर दिया जाता है, जिससे वे और अधिक परेशान हो जाते हैं।
स्थिति यह है कि लोग मानने लगे हैं कि देवास में सीएम हेल्पलाइन का महत्व अब खत्म हो चुका है, और अधिकारियों की समीक्षा बैठकें भी इस पर कोई असर नहीं डाल पा रही हैं।