रक्षाबंधन पर जिला जेल देवास में भाई-बहन के प्रेम का अद्भुत नज़ारा

436 बहनों ने 234 बंदी भाइयों को बाँधी राखी, जेल परिसर गूंजा भावनाओं से
देवास।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला जेल देवास का दृश्य भावनाओं और अपनत्व से भर गया। जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, जिला जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था करते हुए बंदी भाइयों और उनकी बहनों के बीच राखी बंधवाने हेतु खुली मुलाकात का आयोजन किया।
इस अवसर पर आने वाली बहनों के लिए चिकित्सा परीक्षण, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया गया, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, लेकिन दूर-दराज़ से देरी से पहुंची बहनों को भी जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे के मानवीय दृष्टिकोण के चलते अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने का अवसर प्रदान किया गया।
जेल परिसर में भाई-बहन के इस पावन मिलन का दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी रहा। कुल 234 बंदी भाइयों की कलाई पर 436 बहनों ने प्रेम और विश्वास की डोर बाँधी। इस दौरान पूरे वातावरण में उल्लास, भाईचारे और अपनत्व की भावना चरम पर रही।