सतलापुर की टूटी सड़कों पर “बेशर्म के पौधे” – कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

भोपाल/मंडीदीप।
ब्लॉक कांग्रेस मंडीदीप द्वारा आज सतलापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की बदहाल सड़कों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मीना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद शिवराज सिंह चौहान, विधायक सुरेंद्र पटवा और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, सवालिया पोस्टर लगाकर “बेशर्म के पौधे” रोपे।
इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सतलापुर की जनता का ध्यान वर्षों से हो रही अनदेखी और भ्रष्टाचार की ओर दिलाना था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की सड़कें वर्षों से टूटी पड़ी हैं, और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं।
दीपेश मीना ने कहा,
“यह प्रदर्शन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक प्रतीक है — यह ‘बेशर्म के पौधे’ उन नेताओं की बेशर्मी के प्रतीक हैं, जिन्होंने जनता के टैक्स का पैसा खा लिया और सड़कों को खड्डों में तब्दील कर दिया।”
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में जोरदार नारेबाजी की गई और स्थानीय नागरिकों को इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया।