“न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा सिविल लाइन पुलिस के हत्थे”

देवास – थाना सिविल लाईन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने माननीय जिला न्यायालय देवास को गुमराह करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड, बी-1 खसरा नकल एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर झूठी पहचान प्रस्तुत कर न्यायालय में जमानत कराने का प्रयास किया।
* पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी राजेश पिता सुंदरलाल साहू, निवासी पानी की टंकी के पास, महाराणा प्रताप नगर, बाणगंगा, इंदौर है।
* आरोपी ने राजेश शर्मा पिता सुंदरलाल शर्मा, निवासी देपालपुर की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर माननीय न्यायालय श्री प्रियांशु पाण्डे की अदालत में जमानत पेश की थी।
इस संगीन प्रकरण में थाना सिविल लाईन पुलिस ने अपराध क्रमांक 463/2025, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 192 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस की पैनी नज़र और सतर्कता से न्यायिक व्यवस्था को गुमराह करने का आरोपी सलाखों के पीछे पहुँचा।
सराहनीय भूमिका:
इस उत्कृष्ट कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल, उप निरीक्षक कमल किशोर परमार, प्रआर राजू कतरोलिया एवं आरक्षक राजकुमार कुमारिया की सराहनीय भूमिका रही।
थाना सिविल लाईन पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि न्यायालय को गुमराह करने वालों पर अब कानूनी शिकंजा और कसता जाएगा।