क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश
टोंककला थाना पुलिस की बड़ी सफलता – चोरी गए बैग बरामद, तीन आरोपी फरार एक गिरफ्तार

देवास। टोंक कला थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 429/25 धारा 303(2) BNS के तहत हुई चोरी के मामले में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी संदीप पिता संदीप झाला (उम्र 21 वर्ष, निवासी कंजर डेरा टोंककला) से चोरी गया सफारी कंपनी का ट्रॉली बैग बरामद कर ज़ब्त कर लिया है। मामले में अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस सराहनीय कार्रवाई का श्रेय एसडीओपी दीपा मांडवे के निर्देशन में गठित टीम को जाता है।
टीम में थाना प्रभारी आलोक सोनी, चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे, प्रधान आरक्षक राजेश करोड़िया, आरक्षक शंकर पटेल, रितेश व धर्मेंद्र, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चौहान और सैनिक धर्मेंद्र ने विशेष भूमिका निभाई।🔹 पुलिस की इस सटीक और त्वरित कार्रवाई से इलाके में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने का सशक्त संदेश गया है।
🔹 फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।