पीपलरावा पुलिस की दबंग कार्रवाई देशी पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ कुख्यात बदमाश को धर दबोचा

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के सख्त निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में पीपलरावां थाना प्रभारी सुबोध गौतम के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी चौबाराधीरा प्रभारी उनि. राकेश चौहान और उनकी टीम ने बुधवार रात ग्राम कचनारिया बैराखेड़ी फाटा रोड पर घेराबंदी कर कुख्यात बदमाश संजय उर्फ संजु चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा राउंड और होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी के खिलाफ देवास, इंदौर और आसपास के थानों में 14 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन मामले शामिल हैं।
पुलिस का सराहनीय काम
पुलिस की इस दबंग कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए देवास जिले में कोई जगह नहीं है। थाना प्रभारी सुबोध गौतम, उपनिरीक्षक राकेश चौहान सहित आरक्षक महेंद्र राव, हेमंत डाबी, विशाल हाड़ा, जसवीरसिंह, बलराम, सैनिक हंसराज, करणसिंह, राजेंद्रसिंह व कोटवार धर्मेंद्र वाडिया ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
पुलिस की इस तेज़ और साहसिक कार्रवाई ने जिले में आमजन का विश्वास और मजबूत किया है तथा अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।