पीपलरावा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज पर उठे सवाल

6 करोड़ की लागत, घटिया सामग्री और बच्चों से मजदूरी!
क्या अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है घटिया निर्माण
देवास। पीपलरावा नगर में सूरजना रोड पर निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज अब विवादों के घेरे में है। लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह इमारत, जो छात्रों के भविष्य की नींव बननी थी, आज भ्रष्टाचार और लापरवाही का चमकता हुआ उदाहरण बन गई है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बनेसिंह अस्थाया के आरोप:
बिल्डिंग में घटिया ईंट और मिट्टी मिली रेत का इस्तेमाल।
मजदूरों से बिना सेफ्टी उपकरणों के काम।
सबसे चौंकाने वाली बात – नाबालिग बच्चों से रोज़ाना 400 रुपये पर मजदूरी!
निर्माण का ठेका इंदौर की एस. कुमार क्रियेशन कंपनी को दिया गया है। दावा है कि कॉलेज दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएगा, लेकिन ज़मीन पर हकीकत कुछ और है –
दीवारों पर दरारें
नींव में लापरवाही
धीमी गति से काम
ये सब मिलकर बता रहे हैं कि तय समय पर कॉलेज पूरा होना मुश्किल है।