देवास में भारतीय किसान संघ का महाधरना

“फसल बीमा में ठगी नहीं सहेंगे, सैटेलाइट पद्धति बंद करो”
देवास। भारतीय किसान संघ ने देवास में सोमवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। हजारों किसान जिलेभर से कृषि उपज मंडी पहुंचे और फसल बीमा योजना की खामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने साफ कहा कि सैटेलाइट पद्धति से किया जा रहा आकलन गलत है और इसके कारण किसान बीमा से वंचित हो रहे हैं।
कमल सिंह आंजना का तीखा हमला संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कहा—
“देवास जिले के किसानों को 35–40 हजार रुपये बीमा मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें केवल 300–400 रुपये प्रति हेक्टेयर दिए गए। यह किसानों के साथ धोखा है। विधायक और सांसदों को किसानों के जवाब देना ही होगा, वरना उन्हें गांव में घुसने मत देना।
”किसान नेताओं के तेवर
प्रांत मंत्री भारत सिंह बेस बोले— “प्रदेश में किसानों की जमीन हड़पने की साजिश चल रही है। हम इसका पूर्ण विरोध करेंगे।”
प्रांत सदस्य राम प्रसाद सूर्या ने कहा— “फसल बीमा योजना किसानों के लिए नहीं, बीमा कंपनियों को फायदा दिलाने के लिए बनी है। जब तक किसान संगठित नहीं होंगे, शोषण बंद नहीं होगा।”
जिलेभर से उमड़े किसान
धरने में नेमावर, पिपरी, दत्तोत्तर, पीपलरावा सहित जिलेभर से किसान बड़ी संख्या में पहुंचे।
कलेक्टर कार्यालय पर कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन मौसम को देखते हुए इसे कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया।
प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे
धरने के दौरान एसडीएम आनंद मालवीया, एमडीएम शोभाराम सोलंकी, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद भी वे किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने 10 दिन में जानकारी देने का आश्वासन दिया।
धरना स्थल पर गूंजे नारे
धरने में किसानों ने जोरदार नारे लगाए—
“जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफ़ान रहेगा”
“हम अधिकार मांगते हैं, भीख नहीं मांगते”
प्रमुख किसान नेता रहे मौजूद
धरने में संबोधन करने वालों में गोवर्धन पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, हुकुमचंद पटेल, आनंद आंजना प्रमुख रहे।
इसके अलावा हुकम पटेल कन्नौद, ओमप्रकाश टांडी, नारायण मंडलोई, केदारमल पाटीदार, राकेश जाट, आनंद मेहता, गोरेलाल गुर्जर, अजब सिंह चावड़ा, गोवर्धन पवार, मूलचंद पाटीदार, अनिल पाटीदार, रामनारायण यादव सहित हजारों किसान शामिल हुए।