थाना नाहर दरवाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई बायपास पर कंटिग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ – हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत के निर्देशन व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना नाहर दरवाजा पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई कर बायपास पर सक्रिय चोरी व कंटिग गिरोह का पर्दाफाश किया।
घटना दिनांक 23.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर लाल रंग का आयसर ट्रक (क्रमांक MP 13 ZJ 2935) को भोपाल-इंदौर बायपास पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।वाहन में सवार आरोपी पुलिस को देख भागने लगे लेकिन टीम की सतर्कता से मौके पर दबोच लिये गए। तलाशी में सिल्वर रंग की पिस्टल, जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुनिल गुदेन पिता बाबु टोपिया (30 वर्ष) निवासी ग्राम भेरवाखेड़ी, थाना टोंकखुर्द, देवास
2. आकाश गुदेन पिता धर्मेन्द्र गुदेन (25 वर्ष) निवासी ग्राम देवमुंडला, थाना टोंकखुर्द, देवास
जप्तशुदा मशरुका
देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस – कीमत ₹15,000
आयसर ट्रक (MP 13 ZJ 2935) – कीमत ₹15,00,000
दवाइयाँ – कीमत ₹19,65,000
बच्चों के कपड़े – कीमत ₹1,75,800
कुल बरामद माल – ₹36,70,800
सराहनीय टीम
थाना प्रभारी श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में सउनि डीपी माछीवाल, सुमरत धुर्वे, प्रआर नितेश, यशवंत, धर्मराज, भगवान, आर. नवदीप, विकास व धर्मेन्द्र ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।