भौंरासा पुलिस की सतर्कता से गुमशुदा मासूम सुरक्षित – ऑपरेशन मुस्कान बना मिसाल

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान अंतर्गत बच्चों की गुमशुदगी पर त्वरित कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में भौंरासा पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए मात्र 01 घंटे के भीतर दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को सुरक्षित खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया।
घटना का विवरण
दिनांक 23.08.2025 को रवि पिता केशर सिंह पंवार ने थाने में सूचना दी कि उनके भतीजे सुबह पढ़ाई हेतु शासकीय स्कूल गए थे, परंतु शाम 5 बजे तक वापस नहीं लौटे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती प्रीति कटारे ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत लगे CCTV कैमरों की मदद से बच्चों की लोकेशन ट्रेस की। फुटेज में दोनों बच्चे देवास की ओर पैदल जाते नजर आए। टीम ने पीछा करते हुए खटांबा क्षेत्र में दोनों बालकों को सुरक्षित बरामद किया। तत्पश्चात उन्हें थाने लाकर परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों में खुशी
बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की आँखों में खुशी और राहत के आँसू छलक उठे, उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
सराहनीय योगदान
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भौंरासा निरीक्षक प्रीति कटारे, प्रआर विरेंद्र सिंह राजपूत, राहुल चावड़ा, अभिषेक पाण्डेय, प्रआर चालक जितेंद्र तोमर, आरक्षक कालुसिंह मैड़, उमेश, मन्नुलाल वर्मा, सैनिक सुभाष दूबे एवं सीताराम की विशेष भूमिका रही।