इंदौरदेवासदेशधर्ममध्य प्रदेश

करणी सेना की चेतावनी – 8 सूत्रीय मांगें पूरी करो वरना होगा महाआंदोलन

देवास। क्षत्रिय करणी सेना (मध्यप्रदेश) ने देवास में पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने कहा कि समाज के हक और अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि 8 सूत्रीय मांगों पर जल्द अमल नहीं हुआ तो करणी सेना पूरे प्रदेश सहित देशभर में विशाल क्रांति महाआंदोलन छेड़ेगी।

संगठन की प्रमुख मांगें –

1. हत्याकांड मामलों में दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई।

2. EWS आरक्षण प्रमाणपत्र प्रक्रिया सरल हो, 10% आरक्षण हेतु 20% सीमा लागू।

3. आर्थिक आधार पर सभी वर्गों को समान आरक्षण सुविधा।

4. गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित कर संरक्षण व गोसंवर्धन को बढ़ावा।

5. राजनीतिक भागीदारी – जनसंख्या अनुपात अनुसार उचित प्रतिनिधित्व।

6. बोर्ड और आयोगों में समाज के योग्य लोगों को स्थान।

7. इतिहास व संस्कृति का संरक्षण – ‘महाराणा प्रताप’ से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए।

8. धार्मिक स्थलों की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं।

करणी सेना का ऐलान –

“यदि सरकार ने इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया तो करणी सेना सड़कों पर उतरेगी और प्रदेशव्यापी महाआंदोलन किया जाएगा।”

इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने पत्रकारों को विस्तार से करणी सेना की रणनीति बताई।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!