देवासदेशमध्य प्रदेश
बरौठा थाना प्रभारी श्री गुर्जर का मानवीय चेहरा

नशे में सड़क पर सोए युवक को उठाकर समझाया, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
देवास। बरौठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर नशे की हालत में सोए एक युवक की जान बचाई। थाना प्रभारी को गश्त के दौरान रास्ते में युवक पड़ा मिला। उन्होंने तत्काल उसे उठाया और समझाइश दी कि इस तरह सड़क पर लेटना किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देना है, किसी भी समय भारी वाहन उसकी चपेट में ले सकता था जिससे जान भी जा सकती थी।
थाना प्रभारी ने अपने वाहन से उस युवक को सुरक्षित स्थान तक छोड़ा और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न करने की हिदायत भी दी। पुलिस की इस संवेदनशील पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।