देवासदेशधर्ममध्य प्रदेशशाजापुर

सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने श्रद्धाभाव से उठाई गोगादेव की छड़ी

देवास में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का हुआ भव्य प्रदर्शन

गोगादेव जी की छड़ी उठाते सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी

देवास। सनातन हिन्दू समाज के आराध्य जाहरवीर गोगादेव जी के जन्मोत्सव पर देवास शहर भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। पूरे शहर में जगह-जगह गोगादेव जी की छड़ियों की भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें समाजजन पारंपरिक परिधानों में ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ उमंग-उत्साह से शामिल हुए।

इसी अवसर पर देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी एबी रोड स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने छड़ी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और स्वयं श्रद्धाभाव से छड़ी उठाकर मंदिर तक पैदल यात्रा की। इस दौरान उपस्थित समाजजनों ने सांसद सोलंकी का फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

सांसद सोलंकी ने कहा—

“वीर गोगादेव जी ने अन्याय के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया और समाज में न्याय एवं सत्य की स्थापना की। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज की एकजुटता, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का माध्यम हैं।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर अजीत भल्ला, मनीष जैन, शंभू अग्रवाल, महेश चौहान, भेरूलाल अटारियां, राजेश यादव, दुर्गेश खींची, लक्की मक्कड़, पंकज सोनी, अशिष दवे, कमल शर्मा, भोजराज सिंह ठाकुर, विकास सांगते, नितिन वर्मा, दीपेश शर्मा, संतोष वर्मा, खिलेश शिंदे सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

इस भव्य आयोजन की जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी शेखर कौशल द्वारा दी गई।

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!