देवासदेशमध्य प्रदेशसोनकच्छ
आरण्य रिसॉर्ट में खाने को लेकर बवाल — ग्राहक ने जताई नाराज़गी, मैनेजर बोले बदनाम करने की साज़िश

अगर खाने में गुणवत्ता नहीं थी तो खाना खाते समय शिकायत की जाना थी मगर ग्राहक नें बिल मागने के वक्त खाने को बताया गुणवत्ताहींन
पंकज यादव मैनेजर आरण्य दी जंगल रिसॉर्ट
सोनकच्छ। भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित ग्राम अरनिया के प्रसिद्ध “आरण्य दी जंगल रिसॉर्ट” में भोजन की क्वालिटी को लेकर रविवार को विवाद खड़ा हो गया। उज्जैन की एक महिला ग्राहक ने रिसॉर्ट में भोजन करने के बाद स्टाफ की सर्विस और खाने की गुणवत्ता पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि परोसा गया भोजन मानक के अनुरूप नहीं था और सर्विस में भी लापरवाही रही।
वहीं, रिसॉर्ट मैनेजर ने सभी आरोपों को नकारते हुए इसे उन्हें बदनाम करने की साज़िश बताया। मैनेजर का कहना है — “हमारे यहां हमेशा ताज़ा और गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसा जाता है। गूगल पर हमारे रिव्यू देखें, ग्राहक संतुष्टि का स्तर बहुत अच्छा है। यह विवाद जबरन माहौल बिगाड़ने की कोशिश है।”