करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.श्री जीवन सिंह शेरपुर होंगे तिरंगा यात्रा में शामिल
14 अगस्त को शाजापुर जिले में करणी सेना परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा रेली का आयोजन

करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.श्री जीवन सिंह शेरपुर होंगे तिरंगा यात्रा में शामिल
देश के सबसे बड़े संगठन करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 अगस्त को शाजापुर जिले में करणी सेना परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा रेली का आयोजन किया जा रहा है…
जिसमें करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्री जीवन सिंह जी शेरपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे,शाजापुर आगमन किं सूचना के पश्चात करणी सैनिकों ओर सर्व समाज के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है,सभी करणी सैनिक उनके आगमन की तैयारी में जुट गए है, डोडिया जी ने बताया कि जिले से लगभग 10000 (दस हजार) की जनसंख्या में करणी सैनिक ओर सर्व समाज के युवा तिंरगा यात्रा रेली में शामिल रहेंगे ।
रेली की शुरुवात
एकत्रीकरण:-
टंकी चौराहा सब्जी मंडी में रहेगा सब्जी मंडी से एबी रोड होते हुए ट्राफिक पॉइंट बस स्टैंड नई सड़क चौक बाजार छोटा चौक सोमवारिया बाजार बालवीर हनुमान मंदिर कुम्हारवाड़ा महुपुरा रपट होते हुए महुपुरा चौराहा गायत्री मंदिर मार्ग से होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं टंकी चौराहा स्थित मंडी में आम सभा का आयोजन किया जाएगा।