क्राइमदेशमध्य प्रदेशशाजापुर

“सरकारी तालाब का पेट चीर बस गई कॉलोनी – अब पानी नहीं, माफिया बहता है यहां!”

सर्वे नंबर 242 पर अवैध कॉलोनी का भंडाफोड़ नोटिस का बड़ा खेल 

📍 स्थान: राजनगर, शाजापुर

📌 सर्वे नंबर 242 पर अवैध कॉलोनी का भंडाफोड

नोटिस में भी खेल, प्रशासन पर भी उठ रहे बड़े सवाल।

✍️ विशेष खोजी रिपोर्ट | Truth 24

रिपोर्टर: मनीष कुमार | ब्यूरो प्रमुख, शाजापुर

जहां पानी था, वहां प्लॉट है। जहां तालाब था, अब ईंट और सीमेंट है।

राजनगर शाजापुर में सर्वे नंबर 242 – जो राजस्व रिकॉर्ड में शासकीय तालाब दर्शित है – पर अब कॉलोनी काटी जा रही है। सरकारी जमीन का सौदा खुलेआम किया गया, और प्रशासन मौन है।

🔍 रिकॉर्ड की ज़ुबानी सच्चाई

सर्वे नंबर 242: शासकीय तालाब – कॉलोनी में तब्दील

नक्शे से ग़ायब भूमि

बी वन, खसरा मुरादपुरा, माफी, ग्रीन बेल्ट गिरवर , मगरिया, काशीनगर,– कौन खा गया ये ज़मीनें?

🧾 “अगर माफी ज़मीन का अवैध बटवारा हुआ है, तो मूल सर्वे नंबर भी ट्रस्ट का ही माना जाएगा।” – राजस्व दस्तावेज़

🚨 प्रशासनिक चुप्पी या मिलीभगत?

नगर पालिका, तहसील, और राजस्व विभाग सो रहे हैं ?

क्यों नहीं हुआ अब तक अतिक्रमण हटाने का एक भी प्रयास ?

कौन हैं वो अधिकारी जिनकी नज़रें शर्म से नहीं, सौदे से झुकी हैं?

🌿 प्राकृतिक न्याय की मांग

 “जंगल, जल, ज़मीन – सब बिक रहा है”

जहां कभी हरियाली थी, वहां अब पत्थर की बस्ती है।

लेकिन बारिश जब हिसाब लेगी, तो विकास की ये ‘दीवारें’ ढह जाएंगी।

⚖️ जनता का सवाल – SIT या EOW से जांच कब?

क्या इस बड़े घोटाले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) या EOW से जांच नहीं होनी चाहिए?

किस नेता, दलाल या अधिकारी के संरक्षण में फल-फूल रहा यह ‘माफिया राज’?

क्या यही है “सुशासन” का चेहरा?

📣 Truth 24 की अगली रिपोर्ट जल्दी ही परत दर परत खोलते हुए

👉 कब्रिस्तान की ज़मीन भी नहीं छोड़ रहे भू-माफिया!

हनुमानजी मंदिर के पास “कब्र का बाग” – मुरादपुरा का कब्रिस्तान – अब भू-माफिया की नज़र में।

बहुत जल्द दस्तावेजों और वीडियो साक्ष्यों के साथ बड़ा पर्दाफाश – केवल ट्रुथ 24 पर।

🔴 ट्रुथ 24 जनता की आवाज।

किसने दी तालाब और ट्रस्ट ज़मीन बेचने की इजाजत?

आखिर कब रुकेगा ये “सरकारी मिलीभगत + माफिया गठजोड़” और नेताओं के सपोलो का खेल?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!