मध्य प्रदेशशाजापुर

खामखेड़ा की सड़क पर करोड़ों का डामरीकरण घोटाला!

निर्माण एजेंसी: ठेकेदार मुकेश कुमार वर्मा (सीहोर)

Ji

खामखेड़ा की सड़क पर करोड़ों का डामरीकरण घोटाला!

 

स्थान: खामखेड़ा, तहसील शाजापुर जिला शाजापुर (म.प्र.)

📅 शुरुआत की तारीख: 10 जनवरी 2021

 निर्माण एजेंसी: ठेकेदार मुकेश कुमार वर्मा (सीहोर)

अनुमानित लागत: ₹41.68 लाख

 लंबाई: 0.874 किलोमीटर

 गारंटी अवधि: 5 वर्ष

 संधारण मद: ₹1.95 लाख प्रति वर्ष

परत पर नहीं, भ्रष्टाचार पर बिछी डामर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ग्रामीण सड़कों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को शर्मसार करता है खामखेड़ा का यह घोटाला। जिस सड़क को 5 साल तक टिके रहना था, वह महज़ 2 साल में कीचड़ का दलदल बन गई।

निर्माण के नाम पर सिर्फ दिखावटी पतली परत बिछाई गई।

न कोई नाली, न जल निकासी की व्यवस्था — बारिश से पहले ही जलभराव की स्थिति!

सड़क अब गड्ढों में तब्दील, ग्रामीण आवाजाही को मजबूरन जोखिम उठाकर कर रहे हैं।

विडियो फुटेज बना सबूत!

 

ट्रुथ 24 चैनल को प्राप्त विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सड़क की हालत खस्ता है। सड़क पर डामरीकरण नाम मात्र का हुआ है। ठेकेदार द्वारा सिर्फ लीपापोती कर कागजों में विकास की चादर ओढ़ा दी गई।

– जब ठेकेदार से सवाल किया गया…

मुकेश कुमार वर्मा से जब जवाब मांगा गया, तो गोलमोल जवाब देकर वह चुप हो गया। ना तकनीकी दस्तावेज दिखाए गए, ना गुणवत्ता का कोई प्रमाण।

ग्रामीणों का दर्द – आंखों में आंसू, दिल में आक्रोश!

 

ग्रामीणों का कहना है कि:

हमें मूलभूत सड़क सुविधा तक नहीं दी गई।”

“पैदल चलना मुश्किल हो गया है, ट्रैक्टर-ठेला तक फंस जाते हैं।” स्कूल के बच्चे , ग्रामीण जानों का एक मात्र रोड हे जो खामखेड़ा से गुजर के जाना होता हे ।

इसी गांव के 3 का आना जाना लगा रहता हे

 

 

“अगर प्रधानमंत्री की योजना से बनी सड़क का ये हाल है, तो बाकी का क्या भरोसा?”

जनता का सवाल: क्या ऐसे होगा विकास?

प्रधानमंत्री मोदी जी को धोखा देने वाला ठेकेदार आम जनता के साथ क्या न्याय करेगा? ऐसे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट क्यों नहीं किया गया?

जनहित में मांग:

संबंधित ठेकेदार मुकेश कुमार वर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।

. इंजीनियरिंग विभाग और पंचायत विभाग की संलिप्तता की जांच हो।

. प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर हुई इस लूट की CAG या EOW से जांच कराई जाए।

– ट्रुथ 24 न्यूज़ समाचार  पत्र  की ये पड़ताल सिर्फ एक सड़क की नहीं, एक सिस्टम की तस्वीर है — जहाँ भ्रष्टाचार डामर से भारी होता है और जनता की आवाज़ कीचड़ में दबा दी जाती है।

 

रिपोर्टर: मनीष कुमार, ब्यूरो चीफ

चैनल: ट्रुथ 24 न्यूज़, शाजापुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!