देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ

पेंशनर संघ द्वारा होपवेल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

पेंशनर संघ द्वारा होपवेल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

सोनकच्छ।पेंशनर संघ सोनकच्छ द्वारा होपवेल हॉस्पिटल के सहयोग से पेंशनर साथियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन इंदौर भोपाल हाईवे स्थित होपवेल हॉस्पिटल में किया गया जहां शुगर बीपी एवं ई सी जी की निशुल्क जांच के साथ सोनोग्राफी, थायराइड ,सीबीसी, आर एफ ,लिपिड प्रोफाइल ,यूरिन की रूटीन जांच आधुनिक मशीनों से पैकेज के अंतर्गत तत्काल कर रोगी को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई अस्पताल की चिकित्सा सुविधा देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई सोनकच्छ क्षेत्र के लिए यह चिकित्सालय तत्काल रोग निदान के लिए एक वरदान साबित होगा चिकित्सालय के डायरेक्टर सुश्री डॉक्टर अंकिता वरगड़िया पाटीदार , डॉ मंगल सिंह सेंधव के साथ डॉक्टर श्रवण सिंह सोलंकी डॉक्टर अंजली डॉक्टर विमर्श गुप्ता तथा संचालक राजेंद्र प्रसाद जी बरगदिया पाटीदार एवं मनोहर सिंह सेंधव का वरिष्ठ पेंशनरों को अपनत्व भरा आत्मीय सहयोग मिला जो एक मरीज के लिए सुखद अहसास है संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भावसार सचिव शंकर लाल शर्मा उपाध्यक्ष सुश्री सुशीला कौशल कोषाध्यक्ष जगन्नाथ चौधरी सहसचिव विक्रम सिंह मालवीय कृष्णकांत दुबे राधेश्याम जोशी सतीश तिवारी द्वारा सभी चिकित्सकों का पुष्पहार से स्वागत किया गया शिविर में लगभग 40 पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनकी आवश्यक चिकित्सा के साथ जांच की गई । इस अवसर पर नाथूलाल राठौर, मुरलीधर जल दीपक शर्मा जगदीश सिंह बघेल सुभाष जैन जगदीश शर्मा दिलीप कुमार मेहता भगवती प्रसाद जोशी प्रेम नारायण कुंभकार सोबल सिंह भाटी मदनलाल मालवीय मनोहर लाल भावसार प्रकाश गजेश्वर बाबूलाल सांवलिया दुलेसिंह हाडा अमर सिंह हाडा देवकरण मालवीय पेंशनर साथियों ने चिकित्सा का लाभ लिया शिविर समाप्ति पर पेंशनर्स संघ द्वारा सभी डॉक्टर एवं अस्पताल के सभी स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!