नेवरी फाटा क्षेत्र में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर प्रत्येक एकादशी पर सैकड़ो की संख्या में लोग निशान लेकर आते हैं। ठीक इसी प्रकार इस एकादशी पर भी भव्य निशान यात्रा अलग-अलग दो जगह से आएगी।

गांव खेड़ा खजुरिया (सोनकच्छ )से ओर गांव बाबई से करीबन 1500 श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर श्री खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा धाम पर आएंगे। वही मंदिर के पट दिन भर खुले रहेंगे। हजारों की संख्या में बाबा श्याम के दर्शन करेंगे। एवं रात्रि को संकीर्तन होगा जिसमें भजन गायिका वैष्णवी मेहता (नेवरी फाटा धाम) से और भजन गायक कनक – मयंक (इटारसी) से अपने भजनों बाबा को रिझाये गे।
ट्रुथ24 हर पल हकीकत, सच को सच कहने। की हिम्मत।
Back to top button
error: Content is protected !!