देवासदेशधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ
गांव नराना से निकली जल अभिषेक एवं कलश कावड़ यात्रा

नेवरी फाटा क्षेत्र के गांव नराना प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला एवं पुरुष के द्वारा विशाल जल अभिषेक कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर नराना से जल भरकर बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते प्रारंभ हुई। यात्रा नेवरी फाटा से होकर टोल टैक्स भौरासा फाटा तक होकर बाबा भंवर नाथ मंदिर भौरासा जल अभिषेक कलश यात्रा निकाली गई ।
