देवासदेशधर्ममध्य प्रदेश
देवास के सिंगावदा गांव से बिलावली स्थित महाकाल मंदिर तक शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लगभग 300 महिला-पुरुष शामिल हुए

देवास के पास सिंगावदा गांव से बिलावली स्थित महाकाल मंदिर तक शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लगभग 300 महिला-पुरुष शामिल हुए सिंगावदा गांव के गौरव पटेल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से गांव के पुरुष उज्जैन महाकाल मंदिर तक कावड़ यात्रा निकालते रहे हैं। इस बार गांव की मातृ शक्ति के सुझाव पर बिलावली महाकाल मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
शिव पार्वती कावड़ यात्रा ग्राम सिंगावदा से भोलेनाथ मंदिर खेड़ी से प्रारंभ होकर बिलावली महाकाल के मंदिर पर समापन हुआ यात्रा में शामिल गौरव पटेल ने कहा कि वे भगवान भोलेनाथ से अच्छी बारिश की कामना करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे गांव के लोगों के स्वास्थ्य और सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति के के लिए बाबा के दरबार में जा रहे हे।