235 बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच, हेपेटाइटिस दिवस पर देवास जेल में विशेष शिविर

देवास, 28 जुलाई 2025 | ट्रुथ 24 न्यूज़
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला जेल देवास में सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बंदियों के बीच संक्रामक रोगों की समय पर पहचान कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
शिविर में बंदियों एवं जेल स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच करते हुए हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, वी.डी.आर.एल. और एच.आई.वी. जैसी गंभीर बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम, विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की निगरानी में कुल 235 बंदियों की जांच की गई।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कैदियों को इन रोगों के लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी, ताकि भविष्य में बीमारी की गंभीरता से बचा जा सके।
👉 जिन प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रही:
🔹 जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मानवरे
🔹 उपाधीक्षक श्री अनिल दुबे
🔹 नोडल अधिकारी डॉ. सुशील सोनगरा
🔹 महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. करुणेश तिवारी
🔹 प्रमुख मुख्य जेलर श्री बाबूलाल वर्मा
🔹 फार्मासिस्ट श्रीमती वैशाली भारद्वाज
🔹 लैब टेक्नीशियन श्री आहित लोधा
🔹 स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री दुर्गेश दांगी
सभी ने शिविर के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।
इस स्वास्थ्य शिविर को लेकर बंदियों में उत्साह देखा गया और इसे जेल प्रशासन की एक सार्थक एवं मानवीय पहल के रूप में सराहा गया।
🖊 रिपोर्ट: ट्रुथ 24 न्यूज़ ब्यूरो, देवास