देवासदेशमध्य प्रदेश

देवास पुलिस की मिसाल — नशा मुक्त समाज की ओर एक मजबूत क़दम

“आपका संकल्प, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है” – एसपी पुनीत गेहलोद।

देवास। 23 जुलाई 2025 प्रदेश भर में चल रहे नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत देवास पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब इरादा मजबूत हो तो बदलाव ज़रूर आता है।

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में देवास ज़िले में यह अभियान अब प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। स्कूलों में पहुँचा संदेश, विद्यार्थियों में दिखा जोश अभियान की विशेष श्रृंखला में CIA स्कूल देवास में स्वयं पुलिस अधीक्षक ने पहुँचकर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा” नशे से दूर रहकर ही एक सशक्त, चरित्रवान और सफल जीवन की नींव रखी जा सकती है।”

इसके बाद सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक साथ नशामुक्त जीवन जीने की शपथ ली।

इसी क्रम में चेतन मालवा एकेडमी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों को नशे के सामाजिक व मानसिक प्रभावों से अवगत कराया और उन्हें “चेंज एम्बेसडर” बनने के लिए प्रेरित किया।

रैलियों से गूंजे गाँव–कस्बे, बच्चों–युवाओं की सहभागिता उल्लेखनीय

देवास जिले के हर कोने—सोनकच्छ, बागली, कन्नौद—तक जनजागरूकता रैलियाँ निकाली गईं। विद्यार्थियों और युवाओं ने “Say No to Drugs”, “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” जैसे नारों से गाँव-शहर की गलियों को जागरूकता के सुरों से भर दिया।

हस्ताक्षर अभियान, जन संवाद, ड्रग अवेयरनेस रन, पंपलेट वितरण और संकल्प शपथ समारोहों के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि यह केवल पुलिस का अभियान नहीं, पूरे समाज का साझा संकल्प बन चुका है।

एसपी श्री गेहलोद की अपील

“यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशे की चपेट में है या अवैध गतिविधियों से जुड़ा है, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

राजेश धनेचा प्रधान संपादक

हम वो कलम नहीं हैं जो बिक जाती हों दरबारों में हम शब्दों की दीप- शिखा हैं अंधियारे चौबारों में हम वाणी के राजदूत हैं सच पर मरने वाले हैं डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाले हैं ............... कलम सत्य की धर्मपीठ है, शिवम् सुंदरम गाती है । राजा भी अपराधी हो तो, सीना ठोक बताती है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!