देशधर्ममध्य प्रदेशशाजापुर

नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान*_ *के दूसरे दिन शाजापुर पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित

कार्यक्रमों का आयोजन *पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत* के निर्देशन तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय

 

 

 नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान*_ *के दूसरे दिन शाजापुर पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार शाजापुर जिले में चल रहे 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान *”नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान* के दूसरे दिन आज जिला मुख्यालय सहित समस्त थानों में जनजागरूकता की श्रृंखलाबद्ध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे की लत से मुक्त कर स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बनाना है।

 

कार्यक्रमों का आयोजन *पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत* के निर्देशन तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय* के मार्गदर्शन में किया गया। जिला मुख्यालय पर गठित पुलिस टीम के साथ अंकुर प्रगतिशील महिला संस्थान एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा *उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर* एवं *एमजी कान्वेंट स्कूल* शाजापुर में स्कूल में नशे के प्रति छात्र-छात्राओं को जन जागरूकता के विभिन्न दुष्परिणामों से अवगत कराया। जिसमें *रील्स ,शॉर्ट फिल्म एवं सेल्फी बूथ* के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओ, स्टाफ एवं आम जनों को जागरूक किया गया। साथ ही *समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ* दिलाई गई। साथ ही संपूर्ण जिले में स्कूल कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। *बैनर, पंपलेट, प्रचार रथ एवं लाउडस्पीकर के माध्यम* से आमजन को नशे से दूर रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान *जन संवाद और शपथ दिलवाने* जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को *नशामुक्त जीवन* अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

इसी क्रम में *थाना मक्सी द्वारा तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल* में नशे की बुराइयों के प्रति अवगत कराया। *थाना सुनेरा द्वारा बाल गंगाधर तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल* में नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताया गया एवं उनसे दूर रहने की समझाइश दी गई। *थाना बेरछा में एडवांस एकेडमी स्कूल* में नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसी प्रकार *थानाअवंतीपुर बडोदिया द्वारा सीएम राईज स्कूल*, *थाना लालघाटी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दुपाड़ा*, *थाना मोहन बडोदिया द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय चौमा ,थाना कालापीपल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, थाना शुजालपुर सिटी द्वारा आकाश विद्या मंदिर शीतला नगर एवं थाना सलसलाई द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल* में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत करवा कर नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।

शाजापुर पुलिस का यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। आमजन से भी आग्रह किया गया कि वे इस पहल में सहभागी बनें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!