धर्ममध्य प्रदेशशाजापुर

स्व राजेंद्र सिंह पटेल की तीसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मक्सी स्थानीय पटेल परिवार द्वारा पटेल मार्केट में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (गुड्डू भैय्या) की तृतीय पुण्य तिथि मनाई

स्व राजेंद्र सिंह पटेल की तीसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 

मक्सी सहित क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने दी गुड्डू पटेल को श्रद्धांजलि

मक्सी स्थानीय पटेल परिवार द्वारा पटेल मार्केट में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (गुड्डू भैय्या) की तृतीय पुण्य तिथि मनाई सर्व प्रथम उपस्थित जन समुदाय ने स्व पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय उपस्थित हुए श्री मालवीय ने कहा कि पटेल परिवार से मेरा वर्षों पुराना नाता है जब दिल्ली में पड़ता था तब मेरे स्व पूज्य पिताजी से स्व रामचंद्र पटेल सा मिलने आते थे उस दरमियान ही मेरी मुलाकात स्व पटेल जी से हुई थी

विशेष रूप से उपस्थित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि पटेल साहब से बहुत कुछ सिखा हु और उनके मार्ग दर्शन में कांग्रेस का कार्य किया उनकी पहचान मक्सी ही नहीं उन्हें पूरे भारत के लोग रामा पटेल के नाम को जानते थे गुड्डू भैय्या ने भी उनके पद चिन्हों पर चलकर विकास को गति देते हुए अनेकों अनेक विकास कार्य किए जो आपके सामने हैं कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा ने भी स्व गुड़ू भैय्या को विकास पुरुष बताया वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेन्द्र श्रीमाल ने कहा कि स्व गुड्डू पटेल के कार्यकाल की सड़क पानी सहित मक्सी की व्यस्था तारीफे काबिल थी पर आज मक्सी नगर की व्यवस्था दयनीय है इसलिए पटेल परिवार के मेहरबान पटेल का हाथ मजबूत करे

कार्यक्रम में कांग्रेस शाजापुर जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने भी स्व पटेल के जीवन दर्शन पर सारगर्भित बाते कही ओर कहा कि पटेल परिवार शाजापुर जिले का ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश कांग्रेस की शान है पत्रकार शहजाद खान ने कहा कि गुड्डू भैय्या विकाश पुरुष के साथ धर्म परायण व्यक्तिव के धनी भी थे आपके कोरोना काल के समय किए जन सेवा को भुलाया नहीं जा सकता एन एस यू आई नेता जीतू गुज्जर ने कहा कि केवल विकाश की बात सीखने को मिलती वह गुड्डू भैय्या से में उन्हें विकास पुरुष कहूं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कार्यक्रम में ठाकुर वीरेंद्र सिंह गोहिल कांग्रेस नेता राम सिंह सोंती जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे अमर सिंह बकानी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश जैन करण सिंह गुर्जर नाथू सिंह अंसल रामलाल भावसार मक्सी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा प्रवीण पाटीदार डा इलियास खान रामेश्वर नेता सहित अनेक वक्ताओं ने पटेल को विकास पुरुष बताया कार्यक्रम का संचालन शरद रावल ने किया आए हुए जन मानुष का आभार हर्षवर्धन पटेल टाइगर ने पटेल परिवार की ओर से माना कार्यक्रम के आयोजक विजेंद्र सिंह पटेल कांग्रेस नेता मेहरबान सिंह पटेल बाबू सिंह पटेल रतन सिंह पटेल लोकेंद्र सिंह पटेल थे कार्यक्रम में चंदर सिंह पटेल राघवेंद्र सिंह सेंगर रमेश सेठ सुजान सिंह राठौड़ उदय सिंह सरपंच श्याम भंडारी आलरी सुरेंद्र भड़ाना यासीन खान भरत पटेल इकबाल खान गांधी विकास गोयल मनोज जोशी समीर शेख मनोहर गुर्जर मुन्ना नाथु सिंह चौहान बाबू सिंह गुर्जर कमल भड़ाना नरेंद्र पाटीदार रामेंद्र पटेल सरपंच अवि गुर्जर मोहन सिंह गुर्जर हनोती मुकेश मालवीय पंकज मालवीय झोंकर पवन गुर्जर खेड़ा मुकेश पांचाल मिश्रीलाल लोधी विकास सोनवान मंगल सिंह कालमा लक्ष्मीनारायण टेलर पूर्व पार्षद मोहन सिंह लोधी उदय यादव कालू गुर्जर सामगी पीर उमरोद के सरपंच गजेंद्र गुर्जर संजय जैन वीरेंद्र गुर्जर पप्पू गुर्जर देवी खेड़ा बहादुर सिंह गुर्जर बल्लभ गुर्जर सुरेश दरबार सरपंच कमल मालवीय उपडी कपिल गुर्जर राकेश गुर्जर मनोहर गुर्जर राहुल गुर्जर सहित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!