https://truth24.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifमध्य प्रदेशशाजापुर
Trending
हजारों की संख्या में शाजापुर जिले से करणी सेना परिवार का दल मंदसौर SP कार्यालय घेराव के लिए रवाना
5जुलाई SP कार्यालय घेराव

हजारों की संख्या में शाजापुर जिले से करणी सेना परिवार का दल मंदसौर SP कार्यालय घेराव के लिए रवाना
शाजापुर – करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर पर लगे झूठे मुकदमों के खिलाफ मध्यप्रदेश के मंदसौर में 5 जुलाई SP कार्यालय घेराव को लेकर हजारों की संख्या में शाजापुर प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया के नेतृत्व में हजारो की संख्या में करणी सैनिको का दल रवाना
जानकारी के अनुसार प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया ने शाजापुर जिले के समस्त करणी सैनिको एवं सर्व समाज से आंदोलन में शामिल होने के लिए अपील की थी जिसके चलते आज शाजापुर जिले से ओर आसपास की तहसील से हजारों की संख्या में करणी सैनिको का दल मंदसौर SP कार्यालय घेराव के लिए निकला।