विधायक सोनकर ने विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर कलेक्टर से चर्चा की।

सोनकच्छ विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों एवम अन्य प्रमुख मुद्दों के त्वरित समाधान को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बुधवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह से बैठक की।
बैठक मे विधायक सोनकर ने कलेक्टर सिंह से सांदीपनी स्कूल सोनकच्छ, चिढ़ावद, टोंक खुर्द के लिए निर्माण प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जल्द कार्यवाही करने, सोनकच्छ में स्वीकृत नवीन आईटीआई भवन पर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने, पीपलरावा मे बनने वाले नवीन महाविद्यालय भवन में बीएससी संकाय हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने, नगर परिषद सोनकच्छ के लिंक रोड पर बनने वाली नवीन दुकान एवं चौराहा जल्द से जल्द पूर्ण करने, अस्पताल के मुख्य द्वार के चौड़ीकरण, बावई स्कुल के लिए नवीन कक्ष निर्माण, विधानसभा के विभिन्न निर्माण कार्य जिसमे संत रविदास भवन, गौशालाएं, सामुदायिक भवन आदि के लिए भूमि आवंटित करने, लोंदीया मे कालीसिंध नदी पर निर्मित सेल कंपनी के डेम को किसानों के हित एवं जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिग्रहित कर किसानों के उपयोग के लिए स्वीकृत करने, विभिन्न गांव की बस्ती एवं मजरे टोलो को गांव सीमा से जोड़ने,पीपलरावा आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित कार्यों के प्रशासकीय स्तर पर त्वरित निष्पादन करने, टोंकखुर्द मे बनने वाले नवीन व्हाइट टेपिंग रोड मे नाली निर्माण कर उसे उत्कृष्ट बनाने, विधानसभा क्षेत्र मे बारिश के समय रोड पर बैठेने वाली गायों की व्यवस्था गोशाला में करने आदि विधानसभा के विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। जिस पर कलेक्टर सिंह ने विधायक सोनकर को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर समय सीमा मे सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। बैठक मे क्षेत्रीय समस्याओ के लिए स्थानीय लोगो के साथ मुख्य रूप से मनोहर मंडलोई जी, सुरेश जी आर्य, सिद्धनाथ जी केलोदीय, गौतम सिह जी राजपूत, राजेंद्र जी पटेल, नरेन्द जी पाटीदार, कमल चंद्रवंशी व अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे l