देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ
सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी हुई प्रारंभ। सेंटर प्रारंभ होने से महिलाओं में हर्ष

सोनकच्छ।लम्बे समय के इंतजार बाद सिविल अस्पताल सोनकच्छ मे शनिवार से सोनोेग्राफी सेंटर प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस क्षैत्र की करीब 22 गर्भवती महिलाओ ने सोनोग्राफी करवाई।शासकीय अस्पताल मे सोनोग्राफी सेंटर प्रारंभ होने से नगर सहित क्षेत्र की महिलाओ मे हर्ष नजर आया। सोनोग्राफी सेंटर पर प्रति शनिवार सुबह 10 से शाम 6 तक की जाएगी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी ।