59 नवीन विधार्थियो को साइकिल की सौगात । ध्यान उत्सव मे विधायक सहित स्कूली बच्चे हुए मोटिवेट ओर मोटिवेशन

सोनकच्छ:- हमारा प्रयास है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़े। बच्चों के भविष्य को सवारने का कार्य शिक्षा से ही सम्भव है। ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती। एक हाथ सरकार का और दूसरा हाथ यदि आप बच्चे का बन जाए तो देश निश्चित ही विकास करेगा। जीवन मे परिक्षाओं का दौर जीवनभर चलना है। इसमें सफल होने के लिए सिर्फ स्कूल में ही नहीं वरन सम्पूर्ण जीवन मे एकाग्रता के साथ प्रयास करने होते हैं – यह बात क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर ने शनिवार को श्रीमती पांचूबाई बिरमाजी जाट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा हेतु टीन शेड RO वॉटर कुलर के लोकार्पण व साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते कही।
विधायक सोनकर ने श्रीमती पांचूबाई बिरमाजी जाट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से स्वीकृत प्रार्थना सभा हेतु टीन शेड व RO वॉटर कुलर का लोकार्पण किया। जिसके बाद कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली 59 नवीन छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया।
पश्चात विधायक सोनकर गीताभवन परिसर में आयोजित मोटिवेशन एवं मेडीटेशन सेमिनार में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती पांचूबाई बिरमाजी जाट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं को प्रख्यात मोटीवेटर डॉ राकेश चंद्रा बेंगलोर ने मेडीटेशन का महत्व बताते जीवन मे किस प्रकार आगे बढ़ना है कि लिए मोटिवेट किया। उन्होंने ध्यान की विशेषता बताई साथ ही ॐकार के उच्चारण की विधि भी बताई।
इस अवसर पर प्राचार्या चंद्रकांता बैस सहित वरिष्ठ भाजपा नेता महेश पाटीदार रजतपाल सिंह बैस यदुराज सिंह अगेरा विजेंद्र सिंह मनासा सचिन बघेल सीताराम खेलवाल अनिल नामदेव आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित थे।