देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ

सवालो पर बच्चो ने पलक झपकते ही दिया जवाब, सदन हुआ अचंभित । ग्रीष्मकालीन स्पोकन इंग्लिश कोर्स का हुआ समापन 

सोनकच्छ:- ग्राम चौबाराधीरा में विगत तीन महीनों से ग्रीष्मकालीन स्पोकन इंग्लिश अबेकस व वेदिक मैथ्स प्रशिक्षण का समापन रविवार को एक समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जितेंद्र वर्मा पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सोनकच्छ विशेष अतिथि मुकेश पाटीदार इकलेरा श्रीमती वर्षा कुशवाह सौदानसिंह गुर्जर देवगुराड़िया मौजूद थे।अध्यक्षता समाजसेवी आनंद नायक निवासी चौबाराधीरा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रचलित के साथ हुई।

सफलता इंग्लिश एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा अतिथि व ग्रामीणजनों के समक्ष बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई। स्पोकन इंग्लिश अबेकस व वेदिक मैथ्स के द्वारा बच्चों ने पलक झपकते ही गणित के प्रश्नों का जवाब दिया और कुछ ही सेकंड में मैथ्स के बड़े-बड़े सवालों को हल कर के सबका मन मोह लिया। बच्चो के माता-पिता व अतिथियो ने भी बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे जिनका भी जवाब बच्चो ने सही व तुरंत दिया। फर्राटेदार इंग्लिश में बच्चों ने अपना इंट्रोडक्शन इंट्रोडक्शन टू इच अदर क्वेश्चन आंसर अबाउट देयर फादर व विलेज के विषय में बताया। साथ ही

अबेकस में एक साथ 10 से 12 डिजिटल के प्लस और माइनस कर के लोगों को अचंभित कर दिया। साथ ही 2 से लेकर 100 तक की टेबल बच्चों ने बोल कर भी दिखाया।अकादमी सीनियर मेम श्रीमती वंदना कुशवाहा द्वारा अबेकस के सवालों का बेहतरीन प्रदर्शन करवाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे आने कल का भविष्य है वास्तव में आज यह बच्चे मिट्टी के घड़े हैं लेकिन आने वाले समय में यह सोने के घड़े बन जाएंगे। विषेश अतिथी पाटीदार द्वारा अकादमी की सराहना कर कहा कि यह अकादमी सोनकच्छ तहसील की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य वास्तव मे कमाना नहीं बल्कि बच्चों को शिक्षा देना है और बच्चों को सेल्फ मोटिवेटेड कर के भविष्य मे होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे लाना इनका मात्र एक उद्देश्य रहा है। अकादमी के डायरेक्टर कैलाशचंद्र कुशवाह द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर श्रीफल भेटकर स्वागत व सम्मान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन बच्चो को अतिथियो द्वारा अकादमी के प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

अक्षय पाठक द्वारा कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए अकादमी के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे चौबारा धीरा सफलता अकादमी के बच्चो ने कैलाश कुशवाह सर सहित अकादमी के समस्त शिक्षको का पुष्पमाला पहनाकर व पेन भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो छात्र-छात्राए व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!