अवैध मदिरा के ठिकानों पर आबकारी की सयुक्त कार्रवाई , 8 प्रकरण किए दर्ज एक दोपहिया भी जप्त

देवास। बरोठा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए।कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 10.05.2025 को आबकारी की सयुंक्त टीम ने ग्राम बरोठा एवं आसपास के जंगल,नाले में सर्चिंग की गई जिसमे 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2800 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा एक मोटर साइकिल जप्त कर 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है। जप्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 348000 लाख रुपए है ।
उक्त कार्यवाही में
आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह, विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, कैलाश जामोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, निकिता परमार,अरविंद जिनवाल ,गोविंद,आशीष, सैनिक किशोर,अनिल चोहान, अनिल सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।