देवासदेशधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ
एनाबाद मे श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन

सोनकच्छ । सोनकच्छ तहसील के एनाबाद में प्राचीन श्री नागेश्वर धाम एनाबाद के दरबार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। यहां पर सैकड़ो की संख्या में भक्तगण भागवत कथा का श्रवण करते हैं। यज्ञ नारायण के दर्शन कर जीवन का लाभ लेते हैं। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के द्वारा इन सभी का फुल माला व दुपट्टा से सम्मान किया गया ।यज्ञ आचार्य पंडित विजेंद्र द्विवेदी गांव अरलावदा, कथावाचक पंडित श्री अर्जुन जी गौतम उज्जैन, श्री गजराज सिंह जी पडियार गांव कालू खेड़ी, श्री जितेंद्र सिंह गोहिल पडियार महाराज । इन सभी के माध्यम से सफल आयोजन चल रहा है। 20 मई प्रातः 9:00 से पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा का अभी आयोजन रखा गया।